अध्यापक नियुक्ति काउंसलिंग : समस्तीपुर कॉलेज में बनाए गए चालीस काउंटर

समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग के दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 दिसंबर से प्रारंभ होगी. यह काउंसलिंग समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर में होगी. अभ्यर्थियों के काउंसलिंग के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है. इस बार सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में सभी कागजात प्रमाण पत्रों के साथ ही आधार बायोमीट्रिक मिलान करने के बाद स्कूलों में योगदान कराया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक शेड्यूल के मुताबिक माॅनिटरिंग के लिए डीईओ ने डीपीओ योजना एवं लेखा नितेश कुमार की अध्यक्षता में एक कोषांग गठित किया है. जिसमें विभिन्न संभाग के तेरह दक्ष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए चालीस काउंटर समस्तीपुर कॉलेज में बनाये गये है. प्रत्येक काउंटर पर तीन-तीन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रत्येक काउंटर की निगरानी के लिए विभिन्न संभाग के डीपीओ की भी तैनाती डीईओ ने की है. 25 दिसंबर 2023 से लगातार टीआरई 2.1 की पूरक परीक्षा के सभी विषयों की काउंसलिंग की जायेगी. इधर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी 25 दिसंबर से रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा है कि द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित कर दिया गया है. 25 दिसम्बर से काउंसिलिंग की तिथि भी विभाग द्वारा निर्धारित कर सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. ऐसी स्थिति में कार्य की महत्ता को देखते हुए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अवकाश 25 दिसम्बर से अगले आदेश तक रद्द की जाती है. बहुत ही अपरिहार्य स्थिति होने पर मुख्यालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश दिया जा सकेगा. प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्त एवं विद्यालयों में पदस्थापित विद्यालय अध्यापकों की संख्या बल की जांच इससे संबंधित डाटा के शुद्धिकरण हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि 24 दिसम्बर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों की बैठक आहूत कर उक्त कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे.

error: Content is protected !!