अर्घ्य के दौरान बलान नदी में दो युवक डूबे, एक की मौत

, दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के नगरगामा गांव से गुजरने वाली बलान नदी में उगते सूर्य को अर्घ्य के बाद नदी छठ घाट पर दो युवक गहरे पानी में डूबने लगे. एक युवक को मौजूद लोगों ने किसी तरह पानी से निकाल लिया. जबकि दूसरे की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरगामा वार्ड संख्या दो निवासी किशोर दास के पुत्र कुमोद कुमार (21) के रूप में की गई है. अस्पताल पहुंचे पंचायत के उप मुखिया रौशन कुमार चौधरी ने बताया जाता है कि सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य के बाद बलान नदी घाट पर गांव के ही सचिन कुमार (20) और कुमोद कुमार (21) घूमने गया था. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया. जिससे दोनों युवक गहरे पानी में चले गये. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह तैर कर पहले सचिन को बाहर निकाला. वहीं कुछ देर बाद कुमोद को बाहर निकालकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय सीओ राजीव कुमार रंजन, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह दल बल के साथ अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कर्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. गांव में छठ पूजा के बीच युवक की हुए मौत के बाद दास टोला में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक दो भाइयों में छोटा था. मां ललिता देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

error: Content is protected !!