आटो संचालक की गोली​ मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

समस्तीपुर​ :​  दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकशेखू मोहल्ला स्थित सड़क पर सोमवार की रात करीब साढ़े नौ-दस बजे अपराधियों​ ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.  मृतक अशोक राय ​ ​उजियारपुर थाना के महिसारी गांव निवासी रामो राय के पुत्र अशोक राय (45)​ के रुप में की गयी है.​ सूचना​ मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये समस्तीपुर भेज मामले की तहकीकात में जुट गयी है.घटना के संबंध में बताया गया है कि ऑटो स्टैंड संचालक अशोक राय प्रतिदिन की तरह बाबू पोखर चौक महिसारी से अपना काम निपटाने के बाद बाइक पर सवार होकर दलसिंहसराय चकशेखू मुहल्ला स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. गौसपुर से डैनी चौक न्यू बाइपास पुल के नीचे वाले रास्ते से होकर जब वे अपने आवास पर पहुंचने ही वाले थे कि चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे घेरकर उनके ऊपर दनादन गोली दाग दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद सभी बदमाश फरार हो गये. घटना​ का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. इधर,मंगलवार की सुबह जब मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद महिसारी लाया गया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बाबू पोखर चौक स्थित दलसिंहसराय-विशनपुर पथ के बीच सड़क पर रखकर सड़क को दोनों ओर से बांस और बल्ले से घेरकर यातायात अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दलसिंहसराय सर्किल इंसपेक्टर नीरज तिवारी दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को सुरक्षा तथा मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.  मुखिया श्रवण पासवान ने मृतक के पुत्र रोशन कुमार को​ पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार और कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये मुहैया कराया. वहीं जाम स्थल पर मृतक का भाई राजकुमार राय द्वारा​ उजियारपुर थानाध्यक्ष को ​दिये आवेदन में इसमें चार लोगों को आरोपित​ किया गया है. जल्द​ गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जाम समाप्त हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!