समस्तीपुर: शहर के सर्किट हाउस के निकट अनियंत्रित ट्रक से क्षतिग्रस्त हुए 33 केवीए विद्युत संवरण व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन ट्रायल नहीं होने के कारण इससे ई-पावर हाउस को बिजली सप्लाई नहीं किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक 33 केवीए विद्युत संवरण व्यवस्था को दुरुस्त किए चार दिन बीत चुके है. जिन्हें 33 केवीए शट डाउन लेकर ट्रायल लेना है, उनके पास समय का आभाव है. फिलवक्त ई-पावर हाउस को जितवारपुर पीएसएस को मिलने वाले 33 केवीए से जोड़कर बिजली सप्लाई की जा रही है. इधर उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर जितवारपुर 33 केवीए अचानक से ब्रेक डाउन होता है तो बिजली संकट उत्पन्न हो जाएगा. इस संबंध में पूछने पर प्रभारी एसडीओ शहरी ने बताया था कि शनिवार को 33 केवीए का ट्रायल लेने का प्लान है लेकिन ट्रायल नहीं हो सका. शहरी क्षेत्र के बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों के जिम्मे विद्युत कंपनी ने दे रखा है वह विगत कई माह से प्रभार में चल रहा है. एसडीओ शहरी के स्थानांतरण व टाउन टू जेई निलंबित होने के बाद से दोनों पद प्रभार में चल रहे है. इधर कल्याणपुर विद्युत कंट्रोल रूम में सांप घुसने के बाद से शहरी क्षेत्र में बने पावर सब स्टेशन की साफ-सफाई की मांग ऑपरेटर कर रहे. विभिन्न पावर सब स्टेशन में घास उग जाने की वजह से ऑपरेटर दहशत में है. ई पावर हाउस परिसर में आए दिन सांप निकल रहे है.