समस्तीपुर : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा 28 फरवरी से दो मार्च 24 तक चलेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से 1.00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से 5.00 बजे तक चलेगी. 28 फरवरी को प्रथम दिन और प्रथम पाली में संस्कृत व्याकरण और दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा होगी. 29 फरवरी को प्रथम पाली संस्कृत समान्य और दूसरी पाली में हिंदी, एक मार्च को प्रथम पाली में सामाजिक शिक्षा और दूसरी पाली में अंग्रेजी, दो मार्च को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में अतिरिक्त विषय क्रमश: गणित, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, मैथिली, भोजपुरी, संस्कृत आदि विषयों की परीक्षा होगी. डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए तीन केंद्र बनाए गए है. समस्तीपुर अनुमंडल में मिल्लत एकेडमी में 203 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है. पहले बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. लेकिन इंटर मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने के बाद इस केंद्र में परिवर्तन कर मिल्लत एकेडमी को केंद्र बनाया गया. इसी तरह रोसड़ा अनुमंडल में बालिका उच्च विद्यालय को भी केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर 244 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं दलसिंहसराय अनुमंडल स्थित बालिका उच्च विद्यालय में 114 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने संस्कृत उच्च विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को 27 फरवरी तक पंजीयन और प्रवेश-पत्र परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया है. प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालय में ही चार और पांच मार्च को होगी. 11 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ होगा. नौ मार्च को डीईओ कार्यालय से परीक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. बोर्ड के अध्यक्ष के हवाले से सचिव अमर भूषण ने कहा है कि किसी परीक्षार्थी के पंजीयन और प्रवेश पत्र में कोई गलती होगी, तो संबंधित प्रधान शिक्षक विद्यालय अभिलेख से उसकी जांच कर साक्ष्य के साथ समस्या से बोर्ड कार्यालय को अवगत करायेंगे. बोर्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष परीक्षा और मूल्यांकन अवधि तक संचालित रहेगा. यह परीक्षा दसवीं यानी मैट्रिक के समकक्ष मानी जाती है. परीक्षार्थी को मोबाइल और अन्य कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर जाने पर रोक लगाई गई है. संस्कृत बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया है. परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है.