उजियारपुर : प्रखंड के मालती पंचायत में छठ पूजा से पहले से ठप पड़ी बिजली आपूर्ति को चालू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों को आक्रोशित होकर सड़क पर उतरना पड़ा. दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को एकजुट होकर मालती चौक पर विशनपुर-समस्तीपुर पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ अजीत कुमार झा व थाने की पुलिस लोगों की समस्या से अवगत हुए. उन्होंने अविलंब विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था कर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कराया. इसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया. इस कारण सड़क की यातायात व्यवस्था करीब दो घंटे तक बाधित रही. बताया गया है कि शुक्रवार की रात मालती गांव से गुजरने वाली 11 हजार वोल्टेज की तार टूटने से सुशील महतो के टेंट गोदाम में आग लग गई थी. सुशील महतो अपने दोनों भाई मिलकर 11 हजार वोल्टेज की पोल से चिपका कर दीवार खड़ा कर घर बना लिया. जिससे इस पोल पर जाने के लिए बिजली मिस्त्री को कठिनाई हो रही थी. इसके बावजूद जब बिजली मिस्त्री तार जोड़ने गये तो सुशील महतो द्वारा उसे जोड़ने से रोक दिया था. इस कारण गांव में बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई थी. परंतु लोगों के आक्रोश को देखकर विभाग ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करा दिया.