युवा चाहे तो देश की दशा और दिशा बदल सकता है

समस्तीपुर : आरएनएआर कॉलेज में मेरा वोट मेरा अधिकार विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग के छात्र और छात्राएं सम्मिलित हुए. इसका शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो.सुरेंद्र प्रसाद ने किया और प्रोग्राम का संचालन समन्वयक डॉ. रविन्द्र साह, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवा चाहे तो देश की दशा और दिशा बदल सकता है. उन्होंने कहा कि हमें वोट एजेंडे पर करना चाहिए, युवा को अपने जनप्रतिनिधि से सवाल करना चाहिए, यूथ को जाती, धर्म, लिंग के आधार पे वोट नहीं करना चाहिए. डॉ. रविन्द्र साह ने कहा कि वर्तमान में भारत विश्व का सबसे युवा देश है. भारत को एक विकसित राष्ट्र युवा ही बना सकता है इसीलिए युवा को राजनीति में आना चाहिए. सही लोगों का चुनाव करना चाहिए. वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान इतिहास विभाग के कन्हैया कुमार को मिला. दूसरा स्थान जंतु विज्ञान की छात्रा दिव्यांशा कर्म और तृतीय स्थान भूगोल विभाग के अभिषेक कुमार को मिला. गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय महतो ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में हमें लोगो को वोट देने के लिए प्रेरित करना चाहिए, तभी लोकतंत्र में अच्छे लोगो का प्रतिनिधत्व बढ़ेगा. मौके पे उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष जियाउलहक, हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना कुमारी मौजूद रही. धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार नायर ने दिया. प्रतियोगिता में नेहा कुमारी, पिंटू कुमार, कन्हैया, रौशनी झा आदि छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया.

error: Content is protected !!