सेमिनार के माध्यम से सड़क सुरक्षा को ले किया जागरुक

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत सेमिनार आयोजित किया गया. जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार में अवर जिला परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल, प्रवर्तन अवर निरीक्षक शिव कुमार, नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक विक्रांत, नवनियुक्त निरीक्षक कोमल के साथ विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन एवं पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद उपस्थित थे. अतिथियों ने अपने-अपने अभिव्यक्तियों में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर प्रकाश डाला. कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है. जिस पर अमल करना प्रत्येक व्यक्ति का प्राथमिक दायित्व बनता है. कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. बाइक चालक व सवार व्यक्ति निश्चित रूप से हेलमेट का प्रयोग करें. इससे जीवन सुरक्षित रहेगा. चार-चक्का वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया. मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. संचालन वरीय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा एवं शंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया.

error: Content is protected !!