समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के करियन गांव में शनिवार की दोपहर सेल्समैन बनकर आये दो अज्ञात युवकों ने घर में प्रवेश कर ठगी करते हुए महिला से लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गया. घटना बाद परिवार के लोग दुखी हैं. फरार दोनों अज्ञात युवकों और उसकी बाइक की तस्वीर बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. घटना के बात गांव में फैलते ही स्थानीय लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक की पहचान करने में जुटे हैं. पीड़ित स्व. गोपी कांत पाठक के परिवार के लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक सेल्समैन बनकर घर के द्वार पर पहुंचे. पहले घुटने में दर्द की दवा बेचने की बात कही. इसी दौरान दूसरे ने एक प्रोडक्ट के कंपनी से जुड़ने की बात बताकर बर्तन साफ करने वाले लिक्विड दिखाते हुए घर से बर्तन लाने को कहा. इसी बीच बर्तन को साफ करते-करते कान और हाथ में पहन रखे सोने के गहने की भी साफ-सफाई करने की बात कही. इसके बाद घर से गर्म पानी लाने को कहा. पास में खड़े बच्चों को घर के अंदर भेज कर झांसा देते हुए लगभग एक लाख के आसपास के सोने के कान का झुमका और हाथ की अंगूठी लेकर सड़क पर खड़ी बाइक पर सवार होकर दोनों रोसड़ा की ओर फरार हो गये. परिवार के लोगों ने बताया कि जब तक घर के बाहर निकले तब तक दोनों अज्ञात युवक गायब थे. बगल के घर में भी दोनों युवकों ने एक पायल को सफाई की थी. लोगों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद दोनों युवक पहले रोसड़ा दिशा की ओर से आकर बघोपुर दिशा सड़क मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर दी. इसके बाद दोनों युवक बारी-बारी से घर के अंदर प्रवेश किया. ठगी करने के बाद दोनों रोसड़ा की ओर भाग निकले.