समस्तीपुर : आगामी 01 जनवरी से दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत ट्रेन चलायी जायेगी. इसे 30 दिसंबर को अयोध्या से दरभंगा के बीच ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी देकर शुरुआत करेंगे.इसके लिए रेल मंडल में तैयारी को पूरा कर ली गयी है. उक्त बातें मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को मंथन सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इसमें सामान्य श्रेणी के आठ डब्बे और स्लीपर के 12 डब्बे शामिल होंगे. सप्ताह में 2 दिन यह ट्रेन दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. दरभंगा से यह ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन चलेगी. फिलहाल एक रैक ट्रेन का दिया गया है. इसलिए जनवरी 01 से सोमवार को दरभंगा से यह ट्रेन रवाना की जाएगी. जिससे नये साल में लोगों को ट्रेन की बेहतर सुविधा मिल पायेगी. दरभंगा से दिन में 3 बजे रवाना होगी ट्रेन15557 दरभंगा आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन दरभंगा स्टेशन से दिन के 3 बजे रवाना होगी. जो आनंद विहार टर्मिनल 12.35 दिन में पहुंचेगी. जबकि 155 58 संख्या के साथ आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन दिन के 3.10 में रवाना होगी और सभी स्टेशनों से गुजरते हुए दरभंगा 11.50 सुबह में पहुंचेगी. ट्रेन का ठराव दरभंगा के बाद कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकपुर,अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल,इटावा, टूंडला अलीगढ़ दिया गया है. पुश-पुल तकनीक वाली ट्रेन में दो इंजन होते हैं.आगे का इंजन ट्रेन को खींचने का काम करता है. पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का देता है, जिससे कि इसकी गति बढ़ सके सामान्य ट्रेन को रोकने और चलाने के बाद गति पकड़ने में समय लगता है.इस तकनीक पर आधारित ट्रेन जल्द गति पकड़ने के साथ इसे कम समय में रूक जाती है. इसमें यात्रियों को झटके नहीं लगेंगे.यह ज्यादा सुरक्षित है. शौचालय में बदलाव किया गया है जिससे कि पानी की बर्बादी न हो. गैर वातानुकूलित ट्रेन के नीचे व ऊपर दोनों बर्थ पर कुशन लगाया गया.