12 योजनाओं का मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास

समस्तीपुर: , रोसड़ा नगर परिषद के नली गली निश्चय योजना के तहत एक ओर नये और पुराने कुल 61 योजनाओं की निविदा निकाली गयी. दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी शेष 405 लाभुकों के खाते में राशि भेज दी गई. नप कार्यालय के सभागार में कल 61 योजनाओं में 12 का एकरारनामा कर शिलान्यास सभापति मीरा सिंह एवं उपसभापति बबीता कुमारी ने किया. शिलापट्ट के शिलान्यास समारोह में पार्षद एवं गणमान्य लोगों ने विकास कार्य शुरू होने पर खुशी का इजहार किया. सभी ने कहा कि नए कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण पुराने योजनाओं का भी निविदा एवं एकरारनामा हो सका है. बता दें कि नाली-गली निश्चय योजना के अंतर्गत कुल 61 योजनाओं के लिए 4 करोड़ 45 लाख 14 हजार 957 रुपए की निविदा निकाली गयी. इसमें 15 दिसंबर 2023 को 33 योजना के लिए 2 करोड़ 74 लाख 5 हजार रुपए की निविदा निकाली गयी. जिसमें 12 योजनाओं का एकरारनामा किया गया. इसके लिए एक करोड़ 2 लाख 15 हजार 5 सौ रुपए का कार्य संवेदक को आवंटित कर दिया गया. इसके अलावा 9 मार्च 2024 को 28 योजनाओं के लिए 2 करोड़ 37 लाख 69 हजार 957 रुपए का निविदा निकाला गया है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित 201 लाभुकों को प्रथम किस्त, 99 लाभुकों को द्वितीय किस्त, 84 लाभुकों को तृतीय किस्त एवं 21 लाभुकों को अंतिम किस्त की राशि कुल दो करोड़ 22 लाख 60 हजार रुपए लाभुकों के खाते में भेज दिया गया. इओ उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो सके, इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे. मौके पर सभापति मीरा सिंह, उप सभापति बबीता कुमारी, पार्षद श्याम बाबू सिंह, लक्ष्मण पासवान, पूनम कुमारी, मो. इरशाद, मो. साहिल, उदयचंद्र महतो, बिरजू सहनी, दिलीप सहनी, सुरेश सहनी, रामकल्याण दास, गीता देवी, सुनील रजक, अमर प्रताप सिंह, रंजीत कुमार पंजियार, नीरज सिंह, आनंद प्रताप सिंह, मो. गुलाब, महेश दास, सुनील महतो, संजू शर्मा, अमित गांधी, राजीव रंजन झा, मनीष सहनी, दीपक महतो, कृष्ण देव महतो, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!