17 मार्च को होगी जिले में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा

समस्तीपुर : बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा की तैयारी जिला शिक्षा कार्यालय का साक्षरता संभाग शुरू कर दिया है. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जन शिक्षा निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी किए है. महापरीक्षा में प्रति परीक्षार्थी 25 रुपये के हिसाब से खर्च करने की योजना है. जन शिक्षा निदेशक संजय कुमार ने सभी डीईओ व साक्षरता डीपीओ को इस संबंध में पत्र भेजा है. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने की तैयारी करने का आदेश दिया है. चार मार्च को केआरपी के साथ जिलास्तरीय बैठक तो 11 मार्च को केआरपी के साथ प्रखंडों में बैठक करने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि योजना के तहत साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाली 15 से 45 आयु वर्ग की महिला शिशिक्षुओं के लिए बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा ली जाती है. प्रश्न पत्र तीन खंडों में रहेगा. प्रत्येक खंड के लिए 50-50 अंक निर्धारित हैं. प्रश्न पत्र में उत्तर लिखने की जगह बनी रहेगी. पहले खंड में पढ़ना, दूसरे में लिखना तो तीसरे खंड में सरल गणित से संबंधित सवाल होंगे. प्रश्नों का जवाब देने के लिए प्रश्न-पत्र में खाली जगह रहेगी. परीक्षार्थी सुबह 10 से शाम चार बजे तक किसी भी समय केन्द्र पर आकर तीन घंटे की परीक्षा दे सकेंगी. परीक्षा में कोई परीक्षार्थी पास या फेल नहीं होंगी. बल्कि, हासिल अंक के अधार पर ग्रेड दर्शाकर रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन पर ग्रेड ‘ए संतोषजनक अंक आने पर ग्रेड ‘बी तो सुधार की आवश्यकता वाले परीक्षार्थी को ग्रेड ‘सी दर्शाते हुए परिणाम घोषित होगा. परीक्षा के सफल संचालन के लिए दो-तीन संकुलों को मिलाकर केन्द्र बनाया जायेगा. स्कूल के एचएम ही परीक्षा केन्द्र के प्रभारी होंगे. उन्हें 18 मार्च तक हर हाल में बीआरसी में उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी. बीईओ उत्तर पुस्तिका का आकलन कराकर 21 मार्च तक साक्षरता डीपीओ कार्यालय में जमा करेंगे. 25 मार्च को परीक्षाफल का कम्पूटराइजेशन कराकर डीपीओ को निदेशालय भेजने का आदेश दियागया है. एक अप्रैल को परीक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा की निगरानी के लिए जिलास्तीय व प्रखंड स्तरीय टीमों के साथ बीईओ, केआरपी व एसआरपी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

error: Content is protected !!