समस्तीपुर : पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फाेर्स ) ने स्थानीय जिला पुलिस के विशेष टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात सदर अनुमंडल क्षेत्र में मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश कुख्यात अमरेश कुमार राय उर्फ भुगल यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बम्बइया मिल्की गांव का रहने वाला और उसका वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड छह बताया गया है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमरेश राय उर्फ भुगल यादव के विरुद्ध मुफस्सिल व नगर थाना में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामला दर्ज हैं. वह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 212/21, 214/21, 149/14 और नगर थाना कांड संख्या 22/24 का वांछित अभियुक्त है. लंबे समय से वह पुलिस की नजरों फरार था. स्थानीय पुलिस को उक्त आरोपित की तलाश थी. ज्ञातव्य हो कि हालही में पुलिस मुख्यालय से उक्त आरोपित के विरुद्ध 25 हजार इनाम की घोषणा की गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को पटना एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप से उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया.
पूर्णिया लूटकांड में शोखोपुर गांव से दो संदिग्ध को उठाया
पटना एसटीएफ ने स्थानीय जिला पुलिस के सहयोग से मथुरापुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव में छापेमारी कर दो संदिग्ध को उठाया है. पकड़े गए आरोपित की पहचान शेखोपुर गांव के ही आलोक कुमार उर्फ गगन सिंह और अभिषेक कुमार उर्फ कारी के रुप में बताई गई है. प़ुलिस सूत्रों की अनुसार पकड़े गये दोनों आरोपित की पूर्णिया जिला के किसी लूटकांड की घटना में अपराधियों के साथ संलिप्तता उजागर हुई है. पकड़े गये दोनों आरोपितों पटना एसटीएफ के कब्जे में है.