28 फरवरी से दो मार्च तक होगी मध्यमा की परीक्षा

समस्तीपुर : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मध्यमा की परीक्षा 28 फरवरी से दो मार्च तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से दोपहर 1.00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से शाम 5.00 बजे तक चलेगी. 28 फरवरी को प्रथम दिन और प्रथम पाली में संस्कृत व्याकरण और दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा होगी. 29 फरवरी को प्रथम पाली संस्कृत समान्य और दूसरी पाली में हिंदी, एक मार्च को प्रथम पाली में सामाजिक शिक्षा और दूसरी पाली में अंग्रेजी, दो मार्च को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में गणित, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, मैथिली, भोजपुरी, संस्कृत आदि की परीक्षा होगी.

error: Content is protected !!