6.93 करोड़ की लागत से पूर्ण 67 योजनाओं का मेयर ने किया उद्घाटन

,समस्तीपुर : शहर के कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को मेयर अनिता राम व उप मेयर रामबालक पासवान ने शहर के विभिन्न वार्डों में 6.93 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए 67 योजनाओं का उद्घाटन किया. मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के विकास व कायाकल्प के लिए वह प्रतिबद्ध है. उन्होेंने कराए गए करोड़ों के विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया और कहा कि जनहित सर्वोपरि है, इसके लिए हर स्तर पर प्रयासरत है. साफ-सफाई, जल जमाव, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में काफी समीक्षा की गयी. इसे मूर्त रूप देने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. शहर के विकास को और गति मिलेगी. शहर का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा. विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक टेंडर की हिंदी भाषा में प्रतियां बनवाई गई हैं. यह प्रति हर उस क्षेत्र के लोगों को दी जाएगी, जहां पर भी विकास कार्य होगा ताकि लोग स्वयं ही कार्य की गुणवत्ता की जांच कर सकें. यदि कोई ठेकेदार मानकों की अनदेखी करता है तो उसकी शिकायत लोग सीधे उनसे या फिर निगम अधिकारियों से कर सकें. मौके पर रूबी कुमारी, सुजय कुमार,गौतम कुमार,जीनत प्रवीण,मो. शफी अहमद, अरविन्द कुमार आदि पार्षद मौजूद थे.

error: Content is protected !!