आज आठ केंद्र पर होगी राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा

समस्तीपुर : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा 2024 का आयोजन सात जनवरी 2024 को किया जाएगा. दो पालियों में यह परीक्षा होगी. पहली पाली में मानसिक योग्यता और दूसरी पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा होगी. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा. नि:शक्तजनों (केवल दृष्टिबाधित व लिखने में असमर्थ) के लिए 30 मिनट का समय दिया जायेगा. इस परीक्षा में सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत करीब 3800 विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा की विभागीय तैयारी अंतिम चरण में है. डीईओ मदन राय ने बताया कि तिरहुत एकेडमी,गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरएसबी इंटर स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, मोडेल इंटर विद्यालय, श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज को इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र बनाया गया है. सफल होने वाले छात्र-छात्रा को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 12000 रुपए स्कॉलरशिप के रूप में बैंक खाते में दिये जायेंगे. डीपीओ ने बताया कि इस परीक्षा का नोडल एजेंसी एससीईआरटी, महेंद्रू पटना है जिसके मार्गदर्शन में इसका आयोजन हो रहा है. बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण शर्त है कि वर्ग 07 की परीक्षा में इन्हें 55 फीसदी अंक हो और ऐसे परिवार की सालाना आय 1.5 लाख से कम हो तभी इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

error: Content is protected !!