महाराज का शिक्षा के क्षेत्र योगदान अविस्मरणीय : प्रो. सिन्हा

समस्तीपुर : विमेंस कॉलेज में मंगलवार को समाजशास्त्र विभाग द्वारा प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में महाराज कामेश्वर सिंह की 116 वीं जयंती दीप प्रज्ज्वलित और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई. प्रो सिन्हा ने कहा कि महाराज का शिक्षा के क्षेत्र योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयो को आर्थिक सहायता प्रदान किया. दरभंगा की जब भी बात होती है तो राज परिवार और यहां के महाराजाधिराज डॉ. कामेश्वर सिंह के बिना बात पूरी नहीं होती. दरअसल इस शहर में जहां भी नजर जाती है महाराज की स्मृति ताजा हो जाती है और उनकी कीर्ति सामने होती है. प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने कहा कि शिक्षा के लिए अपने किले से सटे इलाके में महाराज ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, आयुर्वेद कॉलेज, नेत्रहीन स्कूल, मूक-बधिर स्कूल समेत कई संस्थानों की स्थापना की. डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि महाराज कामेश्वर सिंह उद्योग स्थापना को भी प्राथमिकता दिया. उन्होंने जूट मिल, चीनी मिल, पेपर मिल आदि का स्थापना मिथिलांचल के क्षेत्रों में किया. स्वागत भाषण डॉ. बबली कुमारी और संचालन डॉ. स्वीटी दर्शन ने किया. मौके पर डॉ फरहत जबीन और छात्राओं में पलक, नमिता, श्वेता, मुस्कान, सीमा, रौशनी, सुनीता आदि ने भी महाराज कामेश्वर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डॉ लालिमा सिन्हा, डॉ कविता वर्मा, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ ज्ञानवती झा, डॉ कुमारी माधवी, डाॅ खुशबू कुमारी, डॉ वंदना कुमारी, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ स्नेह लता सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.

error: Content is protected !!