समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने भारत माला परियोजना पैकज -3 आमस-दरभंगा पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने एनएच-119डी पथ में प्वाइंट किलोमीटर 32.200 से प्वाइंट किलोमीटर 47.000 तक के 15 किलोमीटर निर्माण कार्य की जानकारी ली. इस योजना का कार्य इस साल फरवरी में प्रारंभ किया गया था. इसे 2 वर्षों में पूर्ण किया जाना है. लगभग 10 माह बीत जाने के बावजूद कार्य की प्रगति बिल्कुल ही असंतोषजनक पायी गयी. निरीक्षण के समय उपस्थित एनएचएआई,छपरा डिवीजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया कि इस योजना के कार्य में तेजी लायें तथा प्राथमिकता के आधार पर किलोमीटर 34 से 37 तथा किलोमीटर 39.000 से 47.000 तक जहां सी एंड जी ( क्लीनिंग एवं ग्रूमिंग) का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां मिट्टीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस पथ के योजना कार्य में जहां भी रुकावट व बाधा आ रही हो वैसी जगहों में सी एंड जी करवाना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर,भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी ताजपुर ,अंचल अधिकारी ताजपुर,प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई,छपरा डिवीजन एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थे. इधर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक गंगापुर का भी निरीक्षण किया गया. इस ट्रैक का निर्माण एवं परिसर के चहारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. रोड से ट्रैकिंग पथ तक पहुंच पथ का निर्माण हो रहा है. इस ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण पूर्ण होने के बावजूद भी इसका संचालन अबतक प्रारंभ नहीं हुआ है. उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया की एक सप्ताह के अंदर इस केंद्र का संचालन कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के समय जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सरायरंजन उपस्थित थे.