समस्तीपुर: दलसिंहसराय के संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सांस्कृतिक कक्ष में भारत सरकार के उपक्रम एनसीटीई की पहल पर भारतीय भाषा उत्सव के तहत भाषा और बहुसंस्कृतिवाद विषय पर चित्रात्मक तकनीक द्वारा पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता इन्द्रधनुषीय छटा के साथ की गयी. बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने अपनी विविध बहुसांस्कृतिक विचारधारा को पोस्टर पर चित्रों के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया. महाविद्यालय प्रबंधन सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि चित्रात्मक भाषा तकनीकी एक ऐसी तकनीक है जो अमौखिक विचार भावनाओं की प्रस्तुति बहुआयामी रूप से करने में सक्षम है. संचालक कला व्याख्याता विकास कुमार एवं प्रतियोगिता निरीक्षक डॉ. सरिता कुमारी, विश्वनाथ विश्वकर्मा एवं डॉ. होमा परवीन ने किया. व्याख्याता रितुराज पांडेय, राजेश कुमार राजन, प्रियंका, अनुराधा कुमारी, इस्तेयाक हुसैन, पंकज कुमार, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, कुमारी अमन, चन्द्रहास सिंह आदि थे. व्याख्याता रितुराज पांडेय ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के नाम की उद्घोषणा की.