सच्चे समाज सुधारक थे डॉ. अम्बेडकर : प्राचार्य

समस्तीपुर: दलसिंहसराय के राम लखन महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. शुरूआत डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए की गयी. प्रधानाचार्य ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर प्रसिद्ध राजनीतिक, विधिवेत्ता होने के साथ-साथ सच्चे समाज सुधारक भी थे. वे सामाजिक अव्यवस्था, अशिक्षा एवं अंधविश्वास को दूर करना चाहते थे. उनके प्रयास से भारत की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी संविधान की संरचना हुई. संचालन करते हुए असिस्टेंट प्रो निर्मल कुमार चंचल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर मानव जाति की सेवा करने को ही अपना परम लक्ष्य मानते थे. डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें आज के परिवेश में सामाजिक भेदभाव, विषमता, छूआछूत, जाति प्रथा आदि के भेदभाव को भुलाकर मैत्रीभाव अपनाने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इसमें मुस्कान परवीन, राकेश कुमार, लोकेश कुमार, पूजा कुमारी, पुष्पलता, अनुभवी, राहुल, कुमारी वीणा, जितेंद्र, राकेश व मनीषा ने सफलता प्राप्त की. मौके पर योगेश कुमार, सर्वेश सुमन, हसन राजा अंसारी, कुमारी दीपा, पल्लव पारस, रुपक कौशल आदि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!