समस्तीपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी वार्ड 14 स्थित चौर के एक सरकंडे की झाड़ियों के बीच मांद से बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गावपुर वार्ड 1 बलभद्रपुर गांव निवासी रामस्वार्थ बैठा के पुत्र विकास कुमार उर्फ झोटैला (30) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मृत युवक मंगलवार की शाम से ही घर से लापता था. मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक आसपास के गांव सहित अपने गांव में भी ताड़ एवं खजूर के पेड़ से ताड़ी निकाल कर उसे बेचने का काम किया करता था. मंगलवार की शाम भी वह खजूर से ताड़ी उतारने गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिवार के लोग रातभर खोजबीन करते रहे. इसी बीच बुधवार को करीब दस बजे दिन में मृतक की मां पुत्र को ढूंढते हुए सुनसान झाड़ी के बीच मांद के समीप गई. जहां उसकी नजर उसके लापता पुत्र के चप्पल व साइकिल पर पड़ी. फिर वह चिल्लाने लगी. जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और. घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह, शकील अहमद, संतोष कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को काफी मशक्कत के बाद मांद से बाहर निकला. घटना को लेकर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवक मांद में केले का थम्म लेकर शाही जानवर को मारने की कोशिश करने के दौरान मांद के अंदर चला गया होगा. जिससे वह निकल नहीं सका. जहां फंसने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गयी होगी. वही कुछ उसकी हत्या किये जाने की आशंका जता रहे है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.