प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने निजी क्लीनिक में किया हंगामा

समस्तीपुर: दलसिंहसराय शहर के गंज रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में बुधवार की देर रात प्रसव के बाद महिला की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी गढसिसई निवासी सुरेश राम की पत्नी चंपा देवी (35) के रूप में हुई है. घटना के बाद गुरुवार की सुबह ग्रामीण क्लीनिक पर पहुंच कर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 टीम जांच में जुट गई. इस दौरान क्लीनिक संचालक ऑफिस में ताला लगा कर फरार हो गया.ग्रामीण क्लीनिक के संचालक और चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. जानकारी के अनुसार बुधवार को क्लीनिक में प्रसव पीड़ा के बाद महिला को भर्ती कराया गया था. देर शाम चंपा देवी को लड़की होने के बाद सब कुछ सामान्य था. परिजनों ने आरोप लगाया कि ज्यादा कमाने के चक्कर में क्लीनिक वाले ने गलत दवा, खून व पानी चढ़ा दिया. जिस कारण महिला की मौत रात में हो गयी. डॉक्टर व क्लीनिक संचालक का पक्ष लेने का प्रयास किया जाता परंतु बोर्ड पर किसी का नाम नहीं था. लोगों का कहना है कि शहर के गंज रोड, हॉस्पिटल रोड, ब्लॉक रोड, सरदारगंज चौक, नवादा में दर्जनों क्लीनिक चलते हैं. जिसमें भोली-भाली जनता को लालच देकर भर्ती कराया जाता है. जब कोई हादसा होता है तो उसका सौदा कर लिया जाता है. अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गयी थी. पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

error: Content is protected !!