समस्तीपुर : स्कूलों में बच्चों को किस तरह से कैसी शिक्षा मिल रही है यह हकीकत जानने के लिए अब शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को प्रतिदिन एक-एक विद्यालयों का निरीक्षण करने को कहा है. इसके लिए विभाग ने निरीक्षण के लिए 15 विद्यालयों की सूची सभी जिलों को भेज दी है. इसके तहत डीईओ 15 दिनों तक एक-एक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. यह ध्यान रखा जायेगा कि, स्कूल के शैक्षणिक स्तर के साथ ही सभी गतिविधियों की जानकारी ली जाये. डीईओ मदन राय ने बताया कि विद्यालय की जांच की जायेगी. साथ ही अपर मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 6 कक्षाएं नहीं ली जा रही है उन्हें चिन्हित करें.