समस्तीपुर : मिशन दक्ष में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों के बारे में डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान ने हेडमास्टरों से रिपोर्ट मांगी है. जिस भी स्कूल में किसी भी कारणवश (अवकाश या अन्य कोई कारण) से कोई शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित हैं, तो उनका नाम इस बात का उल्लेख करते हुए भेजना है कि मिशन दक्ष के अंतर्गत वह किस कक्षा के लिए नामित हैं. इसी प्रकार यदि कोई नामित छात्र-छात्रा अनुपस्थित हैं, तो उसका नाम भी वर्ग के साथ उल्लेख करना है. इसे प्रतिदिन सुबह 11 बजे तक भेजना है ताकि समय पर मिशन दक्ष की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा सके. मालूम हो कि शिक्षकों के आकस्मिक अवकाश लेने के कारण दक्ष पर इसका असर पड़ रहा है. कई शिक्षकों का ट्रांसफर भी हो गया है. इस कारण भी अब असर पड़ेगा.