समस्तीपुर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर इसमें प्रयुक्त हो रहे कई वाहनों को भी जब्त किया है. सरायरंजन व मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जब्त शराब की मात्रा 1800 लीटर बतायी जा रही है. इस छापेमारी में पुलिस ने जहां दो मालवाहक पिकअप वैन एवं एक कार को जब्त किया है, वहीं दो वाहन चालक के साथ-साथ तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुसरीघरारी थाने में मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बी. एलौथ स्थित चार नंबर कुआं के पास छापेमारी की तो शराब लदा एक मालवाहक पिकअप वैन व एक कार बरामद हुई. वहीं पुलिस ने पिकअप वैन के चालक समेत कार में बैठे तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया. पिकअप वैन की तलाशी के दौरान कार्टन के अंदर प्लास्टिक की बाल्टी में रखे 6-6 बोतलों में शराब बरामद हुई. सभी कार्टनों के ऊपर सेफ एक्सप्रेस कंपनी के स्टीकर लगे थे. इससे प्रतीत हो रहा था कि उक्त कंपनी की आड़ में शराब का धंधा यहां बहुत पहले से चल रहा था. पकड़े गये तस्करों की पहचान मुसरीघरारी थाने के हरपुर एलौथ वार्ड 45 निवासी रवींद्र पंडित, बंगरहदा निवासी शशिकांत झा उर्फ पिंटू झा, थुम्मा निवासी अविनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं अशोक कुमार बैठा के रुप में बतायी गयी हैं. इधर, सरायरंजन थाने की पुलिस ने भी गुप्त सूचना पर नौआचक गांव से शराब लदे मालवाहक पिकअप वैन के साथ उसके चालक को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की मात्रा 1350 लीटर बताई गई है. इधर, ताजपुर पुलिस ने भेरोखड़ा गांव से शराब के साथ ट्रक, पिकअप और बाइक को जब्त किया है.