समस्तीपुर: रोसड़ा थाना क्षेत्र के बसौल पोखर के निकट शाहपुर में मुथूट माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट से गत 8 दिसंबर को रुपये की लूट एवं मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को एसआइटी टीम ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर घटना का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने गैंग के गोविंद कुमार एवं बिरजू पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इनके पास से तीन देसी कट्टा, तीन कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तीन मोबाइल एवं लूट के 30500 रुपये बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों बदमाशों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए गैंग में शामिल अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध रोसड़ा, हसनपुर एवं बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर एवं गढ़पुरा थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. गोविंद कुमार के विरुद्ध खोदावंदपुर थाना कांड संख्या 257/2020, गढ़पुरा थाना कांड संख्या 94/2022, रोसड़ा थाना कांड संख्या 498/2023, 609/2023, 611/2023 एवं हसनपुर थाना कांड संख्या 198/2023 दर्ज हैं. वहीं बिरजू पासवान के विरुद्ध रोसड़ा थाना कांड संख्या 498/2023, 609/2023, 611/2023, 589/2023 एवं हसनपुर थाना कांड संख्या 198/2023 दर्ज हैं. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि रोड क्राइम को लेकर पूर्व से ही बिथान एवं हसनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया था. वहां के अपराधी रोसड़ा थाना क्षेत्र में आकर विगत तीन चार माह में कई घटनाओं को अंजाम दिये थे. यह वही सिंडिकेट है जो रोसड़ा में लूट एवं छिनतई की तीन घटनाओं को अंजाम दिया. जिसमें थाना कांड संख्या 498/2023 मब्बी में भारत माइक्रोफाइनेंस कर्मी से छिनतई की घटना एवं हसनपुर में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना शामिल हैं. एसआइटी टीम में रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार, पुअनि अखिलेश कुमार सिंह, हसनपुर थाने के पुअनि योगेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार, सिपाही विकास कुमार, गृहरक्षक राजा कुमार यादव थे. मौके पर डीएसपी शिवम कुमार, इस्पेक्टर सुनील कुमार, थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार मौजूद थे.