समान रुप से जीने का अवसर देता है मौलिक अधिकार : एसडीओ

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन स्कूल में रविवार को मानवाधिकार दिवस पर आपदा प्रबंधन कार्यक्रम हुआ. एफिकोर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने किया. एसडीएम ने कहा कि विश्व मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई अपने मौलिक अधिकारों को जानता है. हमारे लिए कुछ अधिकार आरक्षित हैं. यह हमें स्वतंत्र रूप से जीने में मदद करते हैं. अधिकार समान रूप से वितरित किये जाते हैं. कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए. रिसोर्स पर्सन नमामी गंगे डीपीओ निर्जेश कुमार ने आपदा विभाग के कार्य एवं उससे संबंधित योजनाओं के की जानकारी दी. अध्यक्षता होली मिशन के निदेशक धर्मांश रंजन अंकुर ने की. विषय प्रवेश एफिकोर के कार्यक्रम समन्वयक शिवशंकर ने कराया. संचालन करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने प्राकृतिक आपदा एवं मानवजनित आपदा के बारे में बताया. विशिष्ट अतिथि इडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार, हरिशंकर झा आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरेन नायक आदि ने सहयोग किया.

error: Content is protected !!