समस्तीपुर: जिले के हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत सरकार भवन पटसा में मुखिया अंकिता झा की अध्यक्षता में आकांशी प्रखंड के तहत बैठक की गई. इसमें जीपीपीएफटी फोरम का गठन किया गया. गांव व पंचायत के विभिन्न संकेतकों, जीपीडीपी योजना व सभी जमीनी स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुखिया ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रत्येक माह एक बैठक निर्धारित कर कार्य की समीक्षा करने पर बल दिया. डीपीएचओ अंजय कुमार आकांशी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विभागों के चालीस इंडिकेटर के बारे में बताया. गांधी फेलो समस्तीपुर के सनमित ने उपस्तिथ लोगों इस सम्बंध में बेहतर करने को लेकर जागरूक किया. बैठक में मुखिया अंकिता झा के नेतृत्व में पंचायत समिति बृजेंद्र कुमार, मीरा देवी, उषा देवी, सुरेंद्र महतो, राजेंद्र पासवान, आशा कार्यकर्ता मीणा देवी, आंगनवाड़ी सेविका कुमकुम कुमारी, जीविका वीओ अन्नु कुमारी, सुनीता कुमारी, घनश्याम मिश्रा, धनंजय मिश्र, मणिभूषण मिश्र, हरिश्चंद्र झा, मनीष कुमार मिश्रा सहित सत्रह सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया. मौके पर डीपीएचओ अंजय कुमार, बैद्यनाथ झा, मीरा देवी, पंकज मिश्रा, हरिश्चंद्र झा, मनीष कुमार, रामराघव झा आदि थे.