निकसपुर की मुखिया ने दिया मनरेगा कार्यालय पर धरना

समस्तीपुर: जिले के, मोरवा प्रखंड के निकसपुर पंचायत की मुखिया संजू सक्सेना और प्रतिनिधि अरुण सक्सेना अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सोमवार को मनरेगा कार्यालय पर धरना दिया. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए गत छह महीने से योजना बाधित रहने की बात कही. इसकी जानकारी पूर्व में ही अधिकारियों को दी गयी थी. मौके पर काफी लोग जुट गये. लोगों ने अपनी दलीलें दी. मौके पर पहुंचे मुखिया संघ के अध्यक्ष नारायण शर्मा, वरुण कुमार सिंह, पीआर गोपाल, चौधरी साहनी आदि ने समझाने का प्रयास किया लेकिन जनप्रतिनिधि अपनी मांग पर अड़े थे. वे कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलती ही मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचकर जन प्रतिनिधि से वार्ता करनी शुरू की. इसी बीच बीडीओ संजय कुमार सिन्हा और प्रमुख पति बबलू शर्मा भी पहुंचे. लोगों के समझाने एवं योजनाओं में सुधार की बात कही गई तो धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कविता कुमारी, कर्पूरी ठाकुर, सर्वेन्दू शरण, अरमान अली, पिंटू गिरी, चन्देश्वर पासवान, रामानन्द राय, शेखर राय, मनोज कुमार सिंह मौजूद थे.

error: Content is protected !!