शाखा डाकघरों में लटके ताले, जीडीएस की हड़ताल शुरू

समस्तीपुर : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक के संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार से जीडीएस कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण समस्तीपुर प्रमंडल के शाखा डाकघरों में ताले लटके रहे. प्रधान डाकघर के समक्ष धरना देकर अपनी मांगों को उठाया. अध्यक्षता प्रमंडल अध्यक्ष राकेश कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार 3 ए रूल को समाप्त कर ग्रामीण डाकसेवकों को 8 घंटे ड्यूटी की सुविधा दे. कमलेशचंद्र कमेटी की लंबित सकारात्मक सिफारिश को लागू करें. एसडीबीएस में कटौती को 3 की जगह 10 फीसदी करने की मांग की. मौके पर इंद्रदेव राय, मुक्तिनाथ गिरी, राकेश कुमार, द्वारिका प्रसाद, गुलाब प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, रमेश प्रसाद सिंह, ममता कुमारी, नागेंद्र राय, सौरभ कुमार आदि थे. दलसिंहसराय : डाक विभाग के कर्मियों ने केदार चौधरी की अध्यक्षता में हड़ताल पर बैठ गये. मौके पर श्रवण कुमार झा, अक्षय कुमार, जाकिर हुसैन, निशांत सिंह, राकेश कुमार चौधरी, महेंद्र राय, रमेश साह, भरत कुमार, अभिषेक राज, शिवम कुमार, रोहन कुमार, संजय कुमार, श्रवण कुमार साह आदि थे.

error: Content is protected !!