दुबई में नौकरी का झांसा दे चार युवक से ठगे लाखों रुपये

– र

समस्तीपुर:  साइबर अपराधी ने दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर चार युवकों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. ठगी के शिकार विद्यापतिनगर  थाना क्षेत्र के मऊ उत्तर पंचायत निवासी चारों युवक मो. मासूम, मो. एजाज, मो. सराफत व मो. तहजीब जब शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ. स्थानीय पुलिस ने पीड़ित युवकों को घटना की शिकायत समस्तीपुर साइबर क्राइम थाने में करने की सलाह दी. पीड़ित युवको ने बताया की दिल्ली में रहने वाला मो. मुराद नाम के युवक ने मोबाइल पर संपर्क कर दुबई के शारजाह शहर में नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया. सभी युवक लालच में आ गये. हामी भरने के बाद ठगी करने वाले मो. मुराद ने उन सबों को दिल्ली बुलाकर उनका मेडिकल करने के नाम पर पचपन हजार प्रति युवक वसूल किये. फिर दुबई का वीजा व हवाई जहाज का टिकट के लिए एक लाख तीस हजार रुपये अलग-अलग बैंक के अकाउंट नंबर पर अपने नाम खाते में मंगाया. इसके बाद आरोपी ने हवाई टिकट और वीजा का पेपर  पीडीएफ फाइल में पीड़ित युवकों के मोबाइल पर भेज दिया. जिसमें 15 दिसंबर को दिल्ली से हवाई जहाज से दुबई जाने की जानकारी दी. 13 दिसंबर को सभी दिल्ली जाने के लिये  जब पटना पहुंच कर मो मुराद से मोबाइल संपर्क किया तो उसने बताया गया कि टिकट व वीजा अभी कन्फर्म नहीं हुआ है. और रुपये लग सकते हैं. जिसकी जानकारी बाद में दी जायेगी. पीड़ित युवकों ने बताया कि  इसके बाद जब उनलोगों ने  हवाई टिकट व दुबई के वीजा की पड़ताल करवाई तो वह फर्जी निकला.

error: Content is protected !!