लिंग आधारित हिंसा रोकने के लिये निकाली रैली

समस्तीपुर : लैंगिक समानता, लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिये 25 नवम्बर से चलने वाले अभियान के तहत कर्पूरीग्राम पंचायत में रैली निकाली गयी. नेतृत्व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुधा कुमारी कर रही थी. रैली में पंचायत की सभी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका रजनी शामिल थी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लिंग आधारित हिंसा जन्म से लेकर मृत्यु तक दिखता है. इसके कई कारण हैं. इसमें सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी एवं पुरानी ख्यालात आदि शामिल हैं. इससे महिला और समाज का विकास अवरूद्ध होता है. लिंग आधारित हिंसा को कम करने हेतु बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं, वन स्टाप सेन्टर, वूमन हेल्थ लाईन, नारी अदालल आदि योजना चलायी जा रही है. रैली में कुमारी निशा ठाकुर, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, बिन्दू कुमारी, बबिता आनंद, प्रमिला देवी, कल्पना कुमारी, रीता देवी, विजय लक्ष्मी देवी, रूपा कुमारी आदि सेविका मौजूद थी.

error: Content is protected !!