ग्रामीण डाक सेवक के अनिश्चित कालीन हड़ताल से डाक व्यवस्था चरमरायी

समस्तीपुर : प्रमंडल के अधीनस्थ ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण शुक्रवार को भी शाखा डाकघरों में ताले लटके रहे. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ व अखिल भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक संघ के संयुक्त आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक सह संयोजक एआइजीडीएसयू समस्तीपुर मुक्तिनाथ गिरी की अध्यक्षता में प्रधान डाकघर में धरना पर अड़े रहे. हड़ताल में उपस्थित राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर प्रमंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर रहेंगे. मौके पर ग्रामीण डाक सेवक पूर्व सचिव इंद्रदेव राय, ग्रामीण डाक सेवक सत्यनारायण साह, धर्मेन्द्र कुमार, अमरदीप कुमार, द्वारिका कुमार, संतोष कुमार, नागेन्द्र गुप्ता, विजय कुमार, हरेकृष्ण सिंह, राजीव सिंह, शम्भू प्रसाद, निशांत सिंह, अरुण कुमार आदि थे.

error: Content is protected !!