समस्तीपुर : श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव को लेकर शनिवार को विद्यापतिधाम मंदिर परिसर से प्रभु श्रीराम बारात की झांकी निकाली गई. झांकी में वेद पुराण में वर्णित दृश्यों को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच प्रस्तुत किया गया. इससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. बारात की झांकी प्रखंड क्षेत्र के चारों ओर के मुख्य सड़कों से चलकर उगना महादेव शिवालय पहुंचा. जहां बारात का भव्य धार्मिक अभिनंदन हुआ. बारात में मुखौटाधारी कलाकार शामिल हुए. इसमें भगवान श्रीराम बने कलाकार की सज्जा धार्मिक आकर्षण का केंद्र रहा. बारात में ऋषि, मुनि, साधु, संत, महात्मा, हाथी, घोड़ा, ऊंट पर सवार थे. यह छटा पौराणिक धार्मिक संस्मरणों को ताजा कर रही थी. वहीं सैकड़ों श्रद्धालु बाराती बन पैदल रथ के पीछे नाचते ठुमकते प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाते चल रहे थे. रविवार की रति विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर परिसर में स्थापित राम जानकी मंदिर में विवाह का नाट्य रूपांतर की प्रस्तुति की जायेगी. श्रीराम की बारात की झांकी में अनिकेत गिरी श्रीराम, कृष्णगीरी, लक्ष्मण, दीपक गिरि, दीपू भारत व अनिकेत शत्रुध्न के वेशभूषा में शोभायमान थे. वहीं ब्रह्माजी के रूप में निराला कुमार शामिल थे. मौके पर जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरि कवि, चतुरानन गिरि सहित श्रद्धालु मौजूद थे.