समस्तीपुर : शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में हुए जिला स्तरीय इस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर माॅडल प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न विद्यालयों के पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि उच्च विद्यालय, सरायरंजन की छात्रा पुष्पा रानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालपुर की छात्रा पूजा रानी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकबरपुर की छात्रा नेहा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुनाई बसही के छात्र सचिन कुमार, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के छात्र प्रकाश कुमार के माॅडल का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया है. डीपीओ एसएसए ने कहा कि शोध व नवाचार करने वाले छात्रों की कमी नहीं है. विज्ञान शिक्षक इसके लिए और अधिक छात्र छात्राओं में ललक पैदा करें. इंस्पायर अवार्ड मानक विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है. इसमें पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी व एनटीए जैसे संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया जाता है. यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों मंच प्रदान करता है. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जायेगा. जिसे राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे उन्हें नकद पुरस्कार और चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी करायी जायेगी. एक बेहतर आइडिया किसी भी छात्र के जीवन को बदल सकता है.