पहली पाली में 2830 व दूसरी पाली में 2609 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

समस्तीपुर : दरोगा भर्ती परीक्षा दो पाली में रविवार को संपन्न हुयी. पहली पाली सुबह 10:00 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से थी. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि सवाल न ही ज्यादा कठिन थे और न ही आसान थे. वहीं कुछ अभ्यर्थियों के लिए पेपर काफी मॉडरेट करने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक पहली पाली में आवंटित 11312 अभ्यर्थियों में से 8482 उपस्थित हुए जबकि 2830 अनुपस्थित रहे. वही दूसरी पाली में आवंटित 11311 अभ्यर्थियों में से 8702 उपस्थित हुए जबकि 2609 अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां दो पालियों में परीक्षा ली गई. दारोगा की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली गई. जहां केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश कराया गया. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई थी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र के प्रेक्षक के रूप में तैनात थे. जबकि उड़दस्ता दंडाधिकारी द्वारा लगातार सभी केंद्रों का जायजा लेते रहे.

error: Content is protected !!