समस्तीपुर : पूसा स्थित भारत इमरजेंसी हॉस्पिटल में आई केयर सेंटर का उद्घाटन दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर के निदेशक मसूद हसन ने किया. फ्री आई चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया. नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. निखत कौसर ने 100 से भी अधिक मरीजों की जांच की. उन्होंने बताया कि नियमित आंखों की जांच कराना महत्वपूर्ण है. वयस्कों को हर दो साल में कम से कम एक बार आंखों की जांच करानी चाहिए. कभी-कभार और हल्का आंखों का दर्द आम तौर पर घबराने का कोई कारण नहीं है, लेकिन अगर आपको अपनी आंखों में दर्द का अनुभव होता है जो या तो तीव्र है या लगातार हो रहा है तो आपको अपने नेत्र चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. दर्द कभी-कभी यह संकेत दे सकता है कि आपकी आंख संक्रमित है, या किसी अधिक गंभीर स्वास्थ्य समस्या के लिए चेतावनी का संकेत हो सकता है.मौके पर भारत इमरजेंसी हॉस्पिटल के डायरेक्टर रौशन कुमार सहित दर्जन लोग मौजूद थे.