बटाई की जमीन को ले विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

समस्तीपुर: जिले के मोहनपुर ओपी के बांध स्थित जवान चौक पर बटाईदार जमीन विवाद को लेकर रविवार की देर शाम एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति को परिजनों ने स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुर ले गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी व्यक्ति स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मी व्यक्ति की पहचान दक्षिणी डुमरी पंचायत के चपड़ा गांव निवासी खिरोधी राय के पुत्र अरविंद राय उर्फ पंडित राय (55) के रूप में की गयी है. जख्मी व्यक्ति के सिर एवं आंख के आस पास गोली लगी है. परिजनों ने बताया कि बीते वर्षों से वे जौनापुर गांव में बटाईदारी खेती करते आ रहे हैं. उसी गांव के दबंग प्रवृति के लोग रहते हैं जो इसी जमीन पर बटाईदारी खेते करने के लिए बुरी नजर बनाये हुए हैं. रविवार की शाम वे जौनापुर से दुध लेकर लौट रहे थे. तभी जवान चौक के निकट पहले से घात लगाये बदमाशों ने घेर लिया. गोलियां चला दी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ओपी अध्यक्ष कृष्णचन्द भारती ने बताया कि बटाईदारी जमीन का विवाद है. जिस जमीन में जख्मी व्यक्ति खेती करते आ रहे है. उसी जमीन में उसी गांव के मुकेश राय उर्फ साधु राय भी खेती करना चाहता है. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!