समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पास देर रात चोरों ने रेलवे के सिग्नल तार को काट डाला. घटना रात के 2 से 2:30 बजे के आसपास बतायी जा रही है. चोरों ने सिग्नल बॉक्स के 50 से अधिक सिग्नल तारों को काट डाला. जिसे चुराने की कोशिश की जा रही थी. सूचना मिलने पर पहुंची अधिकारियों ने सिग्नल के मरम्मत का काम चालू कर दिया. वहीं सुबह 3:00 बजे से मरम्मत का काम शुरू हुआ जो सुबह 9:45 तक फिट घोषित किया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. उसके बाद घटना की जानकारी छानबीन शुरू की गई. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को कोई भी बुलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान केवल कटिंग से जुड़े पुराने गिरोह की भी जांच हो रही है. इधर रेलवे के सिग्नल की कटिंग होने के कारण ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली पूरी ठप हो गई. इसके बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 6 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन मैन्युअल सिग्नल के आधार पर किया जा रहा था. बाद में दिन के 9:45 में सिग्नल के फिट होने के बाद सिग्नल प्रणाली ने काम करना शुरू किया. इस दौरान परिचालन विभाग के कर्मचारी भी मुस्तैद रहे. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं.