समस्तीपुर :जिले के ताजपुर प्रखंड के कोठिया पंचायत के वार्ड सात स्थित पंचायत भवन पर बुधवार को जनहित में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में चार सौ से अधिक विभिन्न रोगियों का चिकित्सकों ने ईलाज किया और मुफ्त में दवा देते हुए परामर्श दिया चिकित्सक डा. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विटामिन डी व कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियां कमजोर हो रही हैं. लगभग पांच प्रतिशत युवा भी गठिया के शिकार हो रहे हैं. गठिया के रोगियों में पांच प्रतिशत की उम्र 40 वर्ष से कम है. युवाओं में अब कूल्हा व घुटना गलने की भी समस्याएं आ रही हैं, इसलिए समय-समय पर जांच कराना बेहतर है. वही स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुषमा शिखा ने बताया कि बांझपन महिलाओं में एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. ऐसे में प्रजनन क्षमता की कमी होने के कारण कपल्स को कंसीव करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.महिलाओं में बांझपन के कई कारण हो सकते हैं, जैसे ओव्यूलेशन डिसऑर्डर, फैलोपियन ट्यूब में क्षति, एंडोमेट्रियोसिस, यूटेरस या सर्विक्स से जुड़ी समस्याएं आदि. डा. देवाशीष ने बताया कि सर्दियों में कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. इस दौरान कई तरह की एलर्जी भी हो सकती हैं. नाक बहने की दिक्कत होती है तो लोग हीटर के आगे बैठ जाते हैं जिससे सूखी नाक और गले की खराश और सूखापन बढ़ जाता है. वहीं, बैक्टीरिया पनपने से गले, नाक और फेफड़ों से जुड़ी एलर्जी हो सकती है. मौके पर धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार सिंह,अशोक कुमार, परवीन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.