समस्तीपुर : जिले के खानपुर प्रखंड के रेबड़ा पंचायत व दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत में विकसित भारत-संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इयमें मोदी गारंटी रथ का लोगों ने स्वागत किया. मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि 17 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया. जिसे कौशल सम्मान के रूप में भी जाना जाता है. पीएम विश्वकर्मा योजना में 4 साल की अवधि में 3 लाख तक कोलेट्रल फ्री लोन दिया जायेगा. इस योजना के लिए 13 हजार करोड़ का बजट केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान की है. इस योजना से लोगों की तस्वीर बदलेगी. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजभूषण निषाद ने कहा कि पीएम जन आरोग्य योजना के माध्यम से बनाया गया आयुष्मान कार्ड लोगों के जीवन रक्षक का काम कर रहा है. किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना, खेती का खर्च कम करना मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. महिला आयोग के पूर्व सदस्य व मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी नीलम सहनी ने कहा कि देश में पहली बार गरीबों के लिए बुनियादी ढांचा का निर्माण किया गया. मौके पर जिला महामंत्री कौशल कुमार पांडेय, डीके मोहन, खानपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक झा, वरिष्ठ नेता प्रमोद पोद्दार, गोपाल कुशवाहा, दिनेश महतो, मनोज पासवान, मुखिया सरिता देवी, पंसस धर्मेंद्र कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मुखिया गोविंद पासवान, सरपंच रामबाबू राम, दीपक सहनी आदि थे.