आइपीएल की तर्ज पर जिले में होगी समस्तीपुर प्रीमियर लीग

समस्तीपुर : जिले के युवा क्रिकेटरों को अवसर प्रदान करने के लिए आइपीएल की तर्ज पर समस्तीपुर जिला स्तर पर तीसरी बार समस्तीपुर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी. जिसके लिए शहर के बनारस स्टेट में शुक्रवार को बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. जिसमें 6 टीमों को डार्क थंडर, समस्तीपुर सिक्सर, वारिसनगर सुपर किंग, रॉयल पैंथर, खजुरी नाइट राइडर व पूसा टाइटंस को मुकाबले के लिए तैयार किया गया. जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह से शुरू होने वाले इस प्रतियोगिता आइपीएल की तरह ही खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. उसके लिए जिले के विभिन्न पंजीकृत क्लबों के 250 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था. जिसमें से 105 नामी खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. ज्यादा बोली अभय कुमार पर लगी. इसी तरह फर्ज़ अनवर 1550, अक्षय 1450, अमर शुक्ला व हामिद जावेद 1200, निर्भय यादव 1150 व लक्ष्य कुमार को 1100 में खरीदा गया. वहीं गिरधर गोपाल डार्क थंडर टीम के आइकन प्लेयर बने. समस्तीपुर सिक्सर्स के राजा कुमार, वारिसनगर के अविनाश कुमार, रॉयल पैंथर के गुफरान, खजुरी नाइट राइडर के दीपक सोलंकी और पूसा टाइटन्स के आदर्श प्रसार को आईकॉन प्लेयर बनाया गया. मौके पर रंजीत कुमार सिंह, संजीत कुशवाहा, अस्वनी वर्मा, प्रणय सिन्हा, विभूतिगौतम, प्रियरंजन सिंह, सावन कुमार, सतीश चंद्र यादव, अनश रिजवान मौजूद थे.

error: Content is protected !!