समस्तीपुर : बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग 26 दिसंबर से समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक शिक्षक अभ्यर्थी काउंसलिंग में सम्मिलित हो. कार्यक्रम के मुताबिक 25 दिसंबर को पहले चरण के पूरक और 26 से दूसरे चरण के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. 26 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 27 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 माध्यमिक (कक्षा 9-10) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 28 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 30 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) तक के सभी विषय की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा, 2023 का मूल प्रवेश-पत्र एवं उसकी एक स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किये गये प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इससे लिंक्ड मोबाइल नम्बर के साथ उपस्थित होंगे, सभी अनुशंसित अभ्यर्थी अपना पैन नम्बर से संबंधित पैन कार्ड आदि भी दिशा-निर्देश के अनुसार साथ लेते आयेगे. चयनित अभ्यर्थियों को तय तारीख पर आवंटित जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र पर सुबह साढ़े 9 बजे उपस्थित होना होगा. वहीं विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि काउंसिलिंग की तारीख से अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. उनकी वरीयता आयोग द्वारा मेरिट लिस्ट के आधार पर सुनिश्चित है. इसलिए अनुशंसित अभ्यर्थी कोई हड़बड़ी और आपाधापी न करें. विभाग ने कहा है कि सभी अभ्यर्थी अपने परीक्षा का परिणाम बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग और हर जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं. सभी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के अतिरिक्त यह भी देख सकते हैं कि किस जिले में उन्हें काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना है.