नरघोघी मेडिकल कालेज के निकट चला प्रशासन का डंडा

समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी गांव स्थित मेडिकल कालेज के निकट सोमवार को प्रशासन का डंडा चला. पुलिस, प्रखंड व अंचल प्रशासन ने कालेज के निकट लगभग नौ सौ मीटर से अधिक में गांव के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था. अतिक्रमण होने के कारण मेडिकल कालेज के उत्तर एवं पूर्व दिशा में चाहरदीवारी नहीं बना हुआ था. सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इस अतिक्रमण खाली कराने में छह बुलडोजर का उपयोग किया गया था. अतिक्रमण खाली कराने में चार दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी एवं आधा दर्जन दंडाधिकारी लगाये गये थे. सीओ के प्रतिनिधि, थानाध्यक्ष रविकांत कुमार आदि मौजूद थे. उधर, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम कुमार ने बताया कि मेडिकल कालेज की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. 14 जनवरी के बाद कभी भी उद्घाटन हो सकती है. मेडिकल कालेज की तैयारी होने की जानकारी जिला एवं स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है. मेडिकल कालेज में ओपीडी आदि की व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी. इसकी तैयारी भी हो गई है.

error: Content is protected !!