समस्तीपुर: हसनपुर के चीनी मिल में 25 दिसंबर तक 17 लाख क्विन्टल गन्ने की पेराई की जा चुकी है. बता दें कि 25 नवंबर को पेराई कार्य का शुभारंभ हुआ था. उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि 12 दिसंबर तक गन्ना पेराई कराने वाले गन्ना किसानों के खाते में गन्ना मूल्य तीस करोड़ सैंतीस लाख रुपये भेजे हैं. प्रतिदिन चीनी मिल के पदाधिकारी गेट एरिया के अलावा बाह्य क्रय केंद्र का भ्रमण कर किसानों से गन्ना सूखने से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए साफ, ताजा एवं जड़ पत्ती अगोलारहित गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करने की अपील करते हैं. कैलेंडर के अनुरूप चालान मिलने के उपरांत ही गन्ने की छिलाई करने का अनुरोध किसानों से किया जाता है. उन्होंने बताया कि 11.26 प्रतिशत की दर से गन्ना का रिकवरी रेट मिल रहा है. उन्होंने बताया कि शीतकालीन गन्ना रोपाई भी साथ-साथ कराई जा रही है. जिसको लेकर कर्मियों को आवश्यक निर्देश के साथ सर्किलवार लक्ष्य आवंटित किये जा चुके हैं. अभी तक तेरह हजार दो सौ एकड़ में शरदकालीन करने की रोपाई हो चुकी है. किसान शरदकालीन गन्ना रोपाई अंतरवर्ती तरीके से करें. ताकि किसानों को एक ही लागत में दोहरा मुनाफा हो सके.