समस्तीपुर: दिवंगत पूर्व मंत्री रामचंद्र राय का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान नहीं होने से क्षुब्ध पर्यावरण सेवी सुजीत भगत ने मंगलवार को बोथनाला स्थित स्वतंत्रता सेनानी बांके बिहारी राय के प्रतिमा के नीचे एक दिनी उपवास किया. जिसका समर्थन क्षेत्र के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने किया. इस अवसर पर प्रमुख जवाहरलाल राय ने कहा पूर्व मंत्री रामचंद्र बाबू के निधन के बाद सीएम नीतीश कुमार द्वारा उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किये जाने की घोषणा की गई थी. किंतु अंतिम संस्कार के दौरान प्रशानिक स्तर से इसे क्रियान्वित नहीं किया गया. जब पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर पैतृक गांव कुरसाहा लाया गया तो स्थानीय अधिकारियों ने सिर्फ औपचारिकता निभाई. अंतिम यात्रा के दौरान औपचारिकता निभाई. किसान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि पूर्व मंत्री व मोहिउद्दीननगर विधानसभा का चार बार प्रतिनिधित्व करनेवाले व अपने जीवन का चार दशक जिले व क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले रामचंद्र बाबू के अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन की ओर से प्रोटोकॉल का अनुपानल नहीं किया गया जो निदंनीय एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात है. कांग्रेस नेता अविनाश झा, पंसस मुकेश चौहान, जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार, रंधीर राय, मनीष सिंह चौहान, विक्रम कुमार, सुबोध राय,सुनील कुमार सुरमा, मृत्युंजय झा, प्रमोद कुमार, सुधांशु प्रसाद यादव, मनीष पासवान, कुणाल राय, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार, अमन कुमार, बुलबुल सिंघानिया, सुबोध राय ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.