कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजन


समस्तीपुर : शहर के काशीपुर में करियर स्कोप और एडमिशन हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के उच्चतम विश्वविद्यालय के टीम के द्वारा सुदूर ग्रामीण परिवेश से पहुंचे बच्चों का करियर से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया, और उन्हे अपने भविष्य को लेकर के उचित जानकारी दी गई. कैरियर काउंसलिंग में मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, आईआईएलएम विश्विद्यालय, जीएनआईओटी महाविद्यालय, मानव रचना, क्वांटम विश्विद्यालय, बद्दी विश्विद्यालय, शारदा यूनिवर्सिटी आदि विश्विद्यालय एवं कॉलेज के कर्मी शामिल हुए. इस सेमिनार में समस्तीपुर शहर के प्रतिष्ठित शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया. शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य रूप से ए कुमार शामिल थे.सेमिनार में शिक्षकों को मिथिला के संस्कृति के अनुरूप पाग चादर और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. सेमिनार में प्रियेश राज, गोविंद चौधरी, शिवम कुमार, करण मिश्रा, अंकुर झा, अभिमन्यु कुमार, प्रेम कुमार,रौशन कुमार, नितेश कुमार सिन्हा, रुद्र प्रताप झा, अरविंद रॉय, सुदर्शन ठाकुर आदि मौजूद थे. मंच संचालन विश्विद्यालय उपाध्यक्ष कुमार सौरभ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनू कुमार चौरसिया ने किया.

error: Content is protected !!