लूटेरा गिरोह के सरगना के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह के सरगना के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियार एवं चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. बताया जाता है कि इस गिरोह का सरगना समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली आदि जिलों के अपराधी को बुलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. शुक्रवार को सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सरगना पंकज बहुत ही बड़ा शातिर अपराधी है. वह फ्लिपकार्ट लूटकांड में जेल जा चुका है. ये आधा दर्जन बदमाशों को बुलाकर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चकमेहसी थाना क्षेत्र में जुटा था. लेकिन घटना से पहले ही इन्हें सैदपुर पुल के नीचे केवल बाबा मंदिर के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधकर्मियों के पास से 02 लोडेड कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 04 मोबाईल एवं दो बाइक बरामद की गई है. बरामद किए गए बाइकों में एक चोरी का बताया जाता है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी पंकज कुमार राय उर्फ सोनू निगम, मालीनगर के सूरज कुमार एवं गोलू कुमार के साथ साथ वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के गन्नीपुर भानपुर के राजन कुमार के रूप में की गई है. दो बदमाश भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी में चकमेहसी थाना के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार, हवलदार अरुण यादव, सिपाही मोहित कुमार भारती एवं गृहरक्षक सिपाही हरि नारायण सहनी व आनंद किशोर की अहम भूमिका रही.

error: Content is protected !!