मोदी सरकार में किसानों व गरीबों का हुआ कल्याण : नित्यानंद राय

समस्तीपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ दलसिंहसराय के सुल्तानपुर घटहो व चकबहाउद्दीन पंचायत पहुंचा. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने मोदी गारंटी रथ का स्वागत किया. इस अवसर पर सभी विभागों के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को बताया.

इस अवसर पर कई लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के माध्यम से निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया. मौके पर कई परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहमुंखी विकास हुआ है, किसानों के लिये अनुदानित मूल्य पर बीज एवं खाद को उपलब्धता सुनिश्चित करना हो या किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रुपये देना हो यह सब मोदी सरकार की गारंटी है. गरीबों के लिये जनधन खाता, सबको शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का निःशुल्क इलाज, देश के 80 करोड़ नागरिक को 5 वर्ष से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, उज्जवला योजना के माध्यम से देश के 15 करोड़ नागरिक को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है, इन सभी योजनाओं के माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों एवं गरीबों का कल्याण करने का काम किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा, राजीव चौधरी, सुजीत भास्कर पटेल, दयालु पटेल, प्रेम दास मंडल सोनू चौधरी इत्यादि उपस्थित थे.

error: Content is protected !!