समस्तीपुर : जिले में एक वृद्ध दम्पत्ति पर तेजाब फेंकने का बड़ा मामला सामने आया है. इस घटना में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना वारिसनगर के रहुआ पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या छह की है. जख्मी दम्पत्ति गांव के 70 वर्षीय रिपुसूदन ठाकुर एवं उनकी पत्नी गायत्री देवी है. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आयी है. जख्मी वृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. उनके पेंशन एवं मकान के बंटवारा को लेकर पुत्रों के बीच विवाद चल रहा था. इसी घटना को लेकर छोटे पुत्र के ससुराल वालों ने वृद्ध दम्पत्ति पर तेजाब फेंक कर उन्हें मारने की कोशिश की है. वृद्ध दंपति को इलाज कराने के लिए पहुंचे मंझले पुत्र सुधांशु कुमार ने बताया कि वह तीन भाई है. बड़ा भाई मंद बुद्धि का है. छोटा भाई एवं उसके ससुराल वाले बराबर उसके माता पिता को मार देने का धमकी देते थे. रविवार की शाम जब उसके माता पिता अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे उसी समय छोटे भाई संतोष के ससुर नंदनी गांव के सुबोध कुमार ठाकुर ने उनपर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में दोनों बुरी तरह झुलस गए हैं. माता पिता के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वे दरवाजे पर निकले तो इससे पूर्व ही आरोपित वहां से भाग निकला था. उसने बताया कि पहले ही भाइयों के बीच पैतृक जमीन का बटवारा हो चुका है. वह बलपूर्वक पिता से पेंशन का आघा हिस्सा लेना चाहता है. लेकिन, पिता इसके लिए राजी नहीं हैं. इधर, सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.